नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- आज बुध धनु राशि में आ जाएंगे। बुध के धनु राशि में जाने से कई राशियों को लाभ होगा, लेकिन जनवरी में बुध शनि की मकर राशि में भी जाएंगे। ऐसे में कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। आपको बता दें कि बुधग्रह वाणी, तर्क, शिक्षा और नेटवर्किंग के कारक हैं, जबकि धनु राशि ज्ञान, नैतिकता और उच्च शिक्षा के लिए जानी जाती है। बुध के धनु राशि में आने से कई राशियों के लिए दिक्कत रहेगी। वहीं कुछ राशियां बुध का गोचर लाभ दे ने वाला होगा। आइए जानें किन राशियों के लिए लाभ यह भी पढ़ें- 2026: 3 राशियों पर शनि साढ़ेसाती, किस घर में बैठकर कैसे प्रभावित करेंगे शनिदेव यह भी पढ़ें- नए साल में राहु,शनि की उपाय लाएंगे तरक्की, कैसा रहेगा कर्क वालों का नया साल मिथुन और मेष राशि वालों के लिए करियर में नई संभावनाएं बनेंगी आपके लिए अच्छे योग हैं। कन...