गया, जुलाई 4 -- आमस के बुधौल बाजार में अंडरपास बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है। सिक्स लेन बन जाने के बाद रोड पार करना काफी मुश्किल हो जाने और दुर्घटना बढ़ जाने का जिक्र है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि बुधौल में पूर्व से बने क्रॉसिंग को चौड़ीकरण के दौरान बंद किया जा रहा है। जिस वजह देश के अति व्यस्त मार्गों में से एक सिक्स लेन वाली जीटी रोड पार करना काफी मुश्किल हो जाएगा। मुखिया महेन्द्र पासवान व सरपंच राजकुमार गहलौत ने बताया कि रोड के दोनों लेनों के किनारे दर्जनों गांवों का बसावट है। पंचायत सरकार भवन, मिडिल व हाई स्कूल, अस्पताल के अलावा कई सरकारी भवन हैं। जहां जाने के लिए लोगों को जीटी रोड पार करना पड़ता है। नरेश यादव, कामेश्वर यादव, राजकुमार पासवान, शिवकुमार प्रसाद, सतेंद्र यादव, सूर्यदयाल द...