नवादा, मई 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में रविवार को प्रकाशित खबर 'सुविधाएं तो हैं पर बुधौल स्टैंड से नहीं खुल रही बसें, पसरा सन्नाटा ने असर दिखाया है। जिला प्रशासन ने तत्काल इस खबर पर संज्ञान लिया और प्रशासनिक निर्देश पर परिवहन विभाग ने सद्भावना चौक पर सघन जांच अभियान चलाया। बुधौल बस स्टैंड से बसों के संचालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सद्भावना चौक पर सघन जांच अभियान चला कर बस संचालकों को कई निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने वहां से गुजर रही बसों की जांच की और सभी बस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी निर्धारित बुधौल स्टैंड से ही अपनी बसों का संचालन करें। अभियान के दौरान एक बस को नियमों का उल्लंघन करने के कारण जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित स्टैंड ...