पीलीभीत, मार्च 13 -- बिलसंडा। बुधौली गांव में एक दिन पहले ही खुराफाती युवक ने होलिका में आग लगा दी। सुबह के वक्त हुई वारदात के बाद गांववालों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव से भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अफसरों ने ग्रामीणों को शांत कराने के बाद समझाकर पड़ोस में दूसरे स्थान पर नई होली रखवाई है। बिलसंडा थाना क्षेत्र की ईंटगांव पुलिस चौकी अतंर्गत बुधौली छोटा सा गांव है। मिश्रित आबादी वाले इस गांव में सभी लोग अमन चैन से रहते हैं। गांव में वर्षों से एक ही स्थल पर होली रखी जाती है। इस बार भी ग्रामीणों ने होली रखकर वहाँ पूजा अर्चना शुरू कर दी। होलिका दहन से एक दिन पहले ही गुरुवार भोर के वक्त गांव के ही नीरज नाम के युवक ने होली में आग लगा दी। गांववालों ने जब देखा तो सभी सन...