कानपुर, नवम्बर 19 -- शासन भले ही विकास कार्यों के कराये जाने का दंभ भर रहा हो, लेकिन धरातल पर कुछ और ही तस्वीर नजर आ रही है। जिम्मेदार समस्याओं से अंजान बने हैं। बुधेड़ा डेरापुर गांव में जल निकास का साधन व नालियों का निर्माण न होने से आवासों के सामने जलभराव की समस्या गहराई है। गांव के वाशिंदों आशीष, निर्मल, रेखा देवी, मनोरमा, शांति व रीता आदि ने बताया कि करीब एक दशक से जलभराव में जीवन यापन करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण मकानों में चटकन आने लगी है। अगर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गंदा पानी पहले एक किसान के खेत में जाता था। फसलों के नुक्सान को देखते हुए किसान ने बंधा लगा दिया, जिससे जलभराव की समस्या प्रबल हो गयी है। उन्होंने बताया कि समस्या के निस्तारण के लिए प्रधान व ...