गिरडीह, जून 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के चहाल पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य बुधुवाडीह गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना कार्य का शुभारंभ भी नहीं किया है। जिसके कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या बरकरार है। इस सम्बन्ध में गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न गांवों में नल से जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन बुधुवाडीह गांव में कार्य के संवेदक द्वारा इस योजना का शुभारंभ भी नहीं किया गया है। बताया कि गांव में गर्मी के दिन में अधिकांश चापाकल, कुंआ आदि जलस्रोत सूख जाता है। जिससे लोगों को नदी के पानी पर आश्रित रहना पड़ता है। लोगों ने पेयजल की समस्या को देखते हुए जल जीवन के तहत प्रत्येक घरों में नल से जल पहुंचाने की मांग विभाग के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों स...