गोड्डा, अक्टूबर 9 -- मेहरमा, एक संवाददाता। बुधवार को झारखंड बिहार की सीमा पर अवस्थित थाना क्षेत्र के ग्राम बुधासन में मेहरमा पुलिस ने डेढ़ क्विंटल अवैध महुआ शराब को जप्त कर नष्ट कर दिया। ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की सर गर्मी तेज हुई है। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर की अगुवाई में चलाई गई इस गतिविधि के दौरान अवैध देशी शराब बरामद किया गया। बिहार चुनाव की घोषणा होने के बाद सीमा वर्ती क्षेत्र को सील करने की प्रकृया जारी है। इस क्रम में अन्य कार्यवाई भी तेज कर दी गई है। वहां पर बरामद सामग्री को नष्ट कर दिया गया। थाना अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इन गतिविधियों में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर प...