भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दिल के मरीजों की सर्जरी, उनके लिए दस बेड के आईसीयू की सुविधा बुधवार से शुरू होगी। हॉस्पिटल में किडनी के मरीजों के लिए सीटी स्कैन व एमआरआई जांच तो दिल के मरीजों के लिए ईसीजी, टीएमटी व इको जांच होगी। डॉक्टर व नर्स की तैनाती मायागंज अस्पताल से सुपर स्पेशियलिटी में की जा रही है। वहीं टेक्नीशियन, ट्रॉलीमैन समेत अन्य मानव बल की तैनाती अगले दो दिन यानी सोमवार तक उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कर दी जाएगी। हालांकि सीटी स्कैन चलाने के लिए एईआरबी यानी एटमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी है। पटना के अधिकारियों ने अगले चार से पांच दिन में इसकी मंजूरी दिला देने का दावा किया है। वहीं मानव बल की नियुक्ति की मंजूरी जहां सूबे के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्...