औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- दाउदनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के निर्देश के बाद अब पंचायतवार रोस्टर व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। बुधवार से सभी पंचायतों में बीज का वितरण बिना किसी रोस्टर के प्रतिदिन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरसों, मटर एवं अन्य फसलों के बीज को प्राथमिकता के आधार पर किसानों तक पहुंचाया जाएगा ताकि वितरण कार्य जल्द पूरा हो सके। उन्होंने स्थानीय स्तर पर किसानों को सूचना देने की जिम्मेदारी कृषि समन्वयकों और संबंधित कर्मियों को दी है, ताकि कोई भी किसान बीज से वंचित न रह जाए। कृषि केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है और किसानों से अपील की गई है कि वे समय पर पहुंचकर बीज प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...