मधुबनी, जून 27 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह करीब नौ बजे ओमनाथ ट्रेवल्स नाम की यूपी 70 एचपी 8668 नम्बर की बस साहरघाट से दिल्ली जाने के लिए खुली थी। यह बस बसैठ-बेनीपट्टी-रहिका-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-गोपालगंज के रास्ते दिल्ली को जाती है। हर बुकिंग प्वाइंट से यात्री को उठाते हुए करीब 10.30 में बेनीपट्टी से बस दिल्ली के लिए चली थी। बुकिंग एजेंटों से मिली जानकारी के अनुसार डबल ट्रैकर बस में करीब 60 की संख्या में यात्री थे। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे जैसे ही बस की पलटी मारने की खबर पहुंची लोग एक दूसरे से जानने के लिए बेताब दिखे।टिकट बुक करने वाले एजेंटों ने बताया कि वे लोग टिकट बुक करते हैं इसके एवज में उन्हें कमीशन दिया जाता है। बस कैसे जाना है और किस परिस्थिति में जाती है इसकी कोई जानकारी उन लोगों के पास नहीं रह...