प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए बुधवार को प्रस्तावित मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगवार को पुलिस लाइन में बैठक हुई। एडीसीपी डॉ. अजय पाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि मुख्य कार्यक्रम कैंट हाईस्कूल में शाम 7:30 बजे ब्लैक आउट की रिर्हसल के साथ होगा। वहीं अन्य सात बड़े स्कूलों सहित एनटीपीसी मेजा व बड़े अपार्टमेंट्स में राहत व बचाव की ड्रिल होगी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने विभिन्न विभागों व स्टेक होल्डर्स के साथ बुधवार को होने वाली मॉकड्रिल में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सिविल डिफेंस आकस्मिक परिस्थितियों में बचाव के लिए मॉकड्रिल के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। इसी तरह से आपातकालीन या आकस्मिक स्थिति में बिजली विभाग रात के समय ब्लैक आ...