रामपुर, जुलाई 21 -- कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। लेकिन,इस बार बुधवार को महा शिव रात्रि होने के कारण डायवर्जन को बुधवार तक लागू किया गया है। बुधवार रात तक वाहनों को बदले मार्ग से निकाला जाएगा। इस रूट डायवर्जन में अभी भारी वाहनों को ही शामिल किया गया है। रोडवेज और निजी वाहन शामिल नहीं है। लेकिन,वहीं,पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ियों की संख्या के हिसाब से छोटे वाहनों को भी डायवर्ट किया जा जाएगा। तीसरे सोमवार को रेलवे स्टेशन रोड पर आने वाले मार्ग भी होंगे बंद रामपुर। कांवड़ यात्रा में तीसरे सोमवार को लेकर पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। तीसरे सोमवार को शहर में अधिक संख्या में कांवड़िएं आते है। जिस कारण आंबेडकर पार्क से रोडवेज तक काफी भीड़ रहती है। इसी को देखते हुए पुलिस ने आंबेडकर पार्क...