पीलीभीत, जुलाई 31 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र के दौरान बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसके अलावा अगर साप्ताहिक बंदी के दिन सार्वजनिक अवकाश पडता है तो उस दिन पीटीआर सैलानियों के लिए खुला रहेगा। इसके अगले दिन साप्ताहिक बंदी को किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा जारी आदेशों के क्रम में सभी टाइगर रिजर्व सप्ताह में एक दिन बन्द रखने का निर्णय पिछले दिनों लिया गया था। साप्ताहिक बन्दी कलेडर माह नवंबर में 19, 26 और दिसम्बर में ती, दस, 17, 24, 31 को बंद रहेगा। अगले साल जनवरी माह में सात, 14, 21, 28 फरवरी में चार,11, 18, 25 मार्च में चार, 11, 18, 25 को बंद रहेगा। अप्रैल में एक, आठ, 15, 22, 29 मई में छह, 13, 20, 27 जून में तीन, दस जून को बंदी प्रस्तावित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...