पूर्णिया, नवम्बर 4 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है । इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को रुपौली विधानसभा के भवानीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनसभा को लेकर सोमवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सह लोकसभा प्रभारी सुनील कुमार पटेल सहित कई जदयू नेता कार्यक्रम स्थल बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान पहुंच सभा स्थल का जायजा लिया । इस दौरान प्रदेश महासचिव पटेल ने बताया कि बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भवानीपुर में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे । सभास्थल का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश महासचिव के साथ साथ विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार पटेल , प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनक...