संभल, फरवरी 26 -- पूर्वांचल व बिहार-बंगाल से आ रहीं ट्रेनों की लेट लतीफी कायम है। बुधवार को भी नौचंदी एक्सप्रेस घंटों लेट रही। मुरादाबाद में सुबह पौने चार बजे आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस आज भी सवा नौ घंटे लेट रही, जबकि आनंद विहार जा रहीं दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े तेरह घंटे लेट रहीं। घंटों की देरी से चल रहीं ट्रेन अब वापसी में 14 घंटे की देरी से चलेगी। ट्रेन के गुरुवार की सुबह चार बजे रवाना होने की संभावना है। इसी तरह कोलकता से अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस छह घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस भी सवा तीन घंटे की देरी से चल रही है। आनंद विहार से सहरसा स्पेशल ट्रेन छह घंटे, शहीद एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...