हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । जिले में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हो रही है। जिसके कारण उमस भरी गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। जिससे लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। ऐसे में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बुधवार को पूर्वाहन 10 बजे से लेकर से शाम छह बजे तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली कटी रही। लोगों का कहना है कि शहर में मुश्किल से 16 से 18 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 16 घंटे बिजली मिल रही हैं। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छह से आठ घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। नगर निगम क्षेत्र के लाखे मोहल्ला को फिर ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ दिया गया है। इससे बिजली की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। वहां के लोगों का कहना है कि यहां घंटे घंटे बिजली कट रही है। जबकि लोग सभी शहरी क्षेत्र के हिसाब से ...