काशीपुर, नवम्बर 12 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ग्राम हरसान में लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही कुंडेश्वरी क्षेत्र के अंतर्गत अन्य गांवों में भी पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में 67 लाख रुपये की लागत से मार्ग का शिलान्यास किया। शिवनगर में 5 लाख की लागत से रोड का लोकार्पण किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी वह बिना किसी भेदभाव के कार्य करते रहेंगे। वहीं उनके साथ पहुंचे नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि प्रदेश में बाजपुर विकास की दौड़ में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली विधानसभा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में बाजपुर विकसित बन रहा है। यहां कुंडेश्वरी अध्यक्ष राकेश लखेरा, महक सिंह, सू...