काशीपुर, जून 25 -- बाजपुर। पांच माह से वेतन नहीं मिलने और वेतन में कटौती की आशंका से नाराज चल रहे चीनी मिल श्रमिकों ने बुधवार को मिल गेट पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार मिल कर्मियों के वेतन को कम करने का काम करेगी तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे। श्रमिक नेता श्याम कार्तिक ने कहा कि पांच माह का समय बीत गया है, लेकिन उन्हें अभी तक वेतन नहीं मिला है। जिससे श्रमिकों के परिवारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। कहा कि सरकार की मंशा श्रमिकों के प्रति ठीक नहीं लग रही है। यहां श्याम कार्तिक, वासवानंद जोशी, अमित शर्मा, राजकुमार, शानू, सुनील कुमार, करण सिंह, रब्बान अली, हरीश सिंह, रामाशीष, देवेंद्र, सचिन, सुरेंद्र, रामगुलाम, जुबेर अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...