बोकारो, मई 22 -- बोकारो में लगातार तीन दिनों से लगातार शाम को बारिश हो रही है। बुधवार को भी शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। करीब 45 मिनट हुई बारिश ने कई जगह सड़को पर पानी भर दिया। वहीं सिटी सेंटर सेक्टर 4, सेक्टर 9 व सेक्टर 2, उकरीद मोड़ समेत अन्य स्थानों जल जामव के कारण लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। सेक्टर 4 सिटी सेंटर में पानी भरने के कारण आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं जल जामव के कारण कई दुकानदार भी परेशान दिखे। सेक्टर 4 के दुकानदार संजय ने बताया कि गर्मी के कारण लोग दिन में खरीदारी करने कम निकल रहे हैं। शाम को बाजार का समय रहता है। उसी समयस बारिश होने के कारण दुकानदारी प्रभावित हो रही है। दुकानो के सामने जल जामव हो जाने से वहां ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में बारिश के बाद कई दुकानदार अपनी दुकान ही नहीं खोलते हैं। तीन दिन...