अयोध्या, अक्टूबर 1 -- अयोध्या, संवाददाता। दुर्गापूजा महोत्सव के समापन को लेकर बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में मूर्तियां एकत्र होने लगेगी। दो अक्टूबर की सुबह जीआईसी से विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी। जो फतेहगंज चौराहा, चौक, रिकाबगंज, सहादतगंज, हनुमानगढ़ी होते हुए निर्मली कुंड तक पहुंचेगी। केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के सुभाषनगर स्थित कार्यालय में इसकी तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि शोभायात्रा में सभी दलों के जनप्रतिनिधि व राजनेता शामिल होंगे। प्रत्येक दस मूर्ति पर केन्द्रीय समिति की एक टीम लगाई गयी है। शोभायात्रा मार्ग पर नौ जगह मेला कैम्प लगाए गये है। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया। जिसमें संयोजक गगन जायसवाल, विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, दीपक जायसवाल, विनोद जायस...