प्रयागराज, नवम्बर 13 -- रामबाग रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली विभूति एक्सप्रेस बुधवार शाम की जगह गुरुवार सुबह रवाना हुई। दरअसल हावड़ा से रामबाग रेलवे स्टेशन आने वाली विभूति एक्सप्रेस बुधवार को करीब 13 घंटे 39 मिनट की देरी से रामबाग स्टेशन पहुंची। दोपहर की जगह ट्रेन रात पौने दो बजे आई। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री परेशान हो गए। वहीं विभूति से हावड़ा की यात्रा करने वाले यात्री रात भर रामबाग रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते रहे। देर से आने के कारण प्रयागराज रामबाग से हावड़ा जाने वाली विभूति एक्सप्रेस को रीशेड्यूल करना पड़ा। बुधवार की जगह ये ट्रेन गुरुवार सुबह पौने पांच बजे संचालित हुई। हालांकि गुरुवार को जाने वाली विभूति अपने सही समय दोपहर 3:40 बजे रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...