बगहा, जुलाई 14 -- नौतन, एसं। दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बुधवलिया गांव में रविवार की देर शाम पूर्व जमीन विवाद में हुए मारपीट में ईंट पत्थर व रोड़ेबाजी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें रामशीष यादव, संतोष यादव व अनिरुद्ध यादव गंभीर रूप से जख्मी बतायीं जा रही है। घायलों को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। मामले में डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद बनाते हुए घायल ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गूहार लगाईं है। घायल रामशीष यादव ने आवेदन में पुलिस को बताया कि गांव के हारून यादव से पूर्व जमीन विवाद चल रहा है। रविवार की शाम हारून यादव, वक्रिम यादव,सतन यादव, मुकेश यादव,रतन यादव, सुनील यादव,अनील यादव, रूपेश यादव सहित डेढ़ दर्जन लोग हाथ में रड व लाठी डंडे लेकर दरवाज़े पर आये तथा मारपीट करने लगे। मारपीट में रोड़ेबा...