नैनीताल, सितम्बर 21 -- नैनीताल, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट में बुधलाकोट से चुरानी तक सड़क जल्द बनेगी। पहले चरण में सर्वे के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके लिए 9.86 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। रातीघाट के गांव बुधलाकोट से चुरानी तक छह किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके लिए सर्वे के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। द्वितीय चरण में निर्माण के लिए लोनिवि की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। सड़क बनने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र चुरानी के लोगों को रातीघाट बाजार तब पहुंचने को वाहन आसानी से मिल सकेंगे। जबकि, अब तक ग्रामीण बाजार तक पैदल ही पहुंच रहे हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया की बुधलाकोट से चुरानी तक की सड़क निर्माण को पहले चरण में सर्वे आदि का कार्य होगा। इसके लिए शासन को भेजे प्रस्ता...