नैनीताल, मई 6 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के बुधलाकोट-पंगोट मोटर बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार नेहा टम्टा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इसमें 10मई तक सड़क नहीं बनाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इसमें कहा है कि बुढ़लाकोट, चौरसा, जाख आदि गांव के लोग पिछले 20 साल से अधिक समय से इस रोड को बनाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2008 में वित्तीय अनुमोदन दिया गया था। लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया। इसी मार्ग के लिए 2024 में एक बार फिर से वित्तीय अनुमोदन मिला, लेकिन आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। बेतालघाट प्रधान संगठन और ग्रामीण लंबे समय से राज्य सरकार और प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। बताया कि इस अनदेखी से लोगों में नाराजगी है। इसे लेकर बेतालघाट ब्लॉक का प्रधान संगठन और ग्राम...