मधेपुरा, फरवरी 11 -- मधेपुरा, सरोज कुमार सदर प्रखंड के बुधमा में मिल्क चिलिंग प्लांट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है। प्लांट की स्थापना के लिए सरकार की ओर से 8.60 करोड़ 96 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। विभागीय अधिकारी के अनुसार राशि निर्गत होते ही प्लांट निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डेयरी के चालू होने से जिले की साढ़े तीन हजार महिलाओं को कॉपरेटिव के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। महिला समितियों के माध्यम से ही दूध की खरीद की जाएगी। मालूम हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत 30 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान बुधमा में मिल्क चिलिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बाद मिल्क चिलिंग प्लांट की स्थापना पर कैबिनेट की भी मुहर लग गयी। प्लांट की स्थापना के लिए 8.60 ...