लातेहार, जनवरी 2 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बुध बाजार स्थित डेली बाजार की सरकारी भूमि की मापी एवं सीमांकन कराने को लेकर स्थानीय नागरिकों ने अंचलाधिकारी चंदवा को लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि डेली बाजार क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि की स्पष्ट सीमाएं अब तक चिन्हित नहीं होने के कारण दुकानदारों,आम नागरिकों तथा प्रशासन को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं होने से भूमि विवाद की स्थिति बनी रहती है,जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका भी बनी रहती है। इस कारण संबंधित क्षेत्र की मापी एवं सीमांकन कराना अत्यंत आवश्यक हो गया है। आवेदनकर्ताओं ने अंचलाधिकारी से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बुध ...