गया, मई 21 -- डोभी के बुधनी बाजार के पास इसी वर्ष 20 फरवरी में अपराधियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन छंटे हुए अपराधियों के खिलाफ चार्जशिट दायर कर दी है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी जख्मी हुआ था, जबकि पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ था। मौके से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से असलहे और गोलियां भी बरामद की थीं। पकड़े गए अपराधकर्मी अब भी जेल में हैं। इस कांड की पड़ताल का जिम्मा शेरघाटी के सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद को दिया गया था। दायर की गई चार्जशिट में गुरुआ के सकलबीघा गांव के धर्मेंद्र पासवान उर्फ प्रियांशु, हंटरगंज (चतरा) के निर्भय कुमार और बहेरा थाना क्षेत्र के लेम्बोगढ़ा के अमन कुमार का नाम शामिल है। अब इस मामले का ट्रायल शुरु होने की उम्मीद है। 20 फरवरी को हुई थी मुठभे...