हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिक्षाविद डॉ. कमलकांत बुधकर की स्मृति में बुधवार को भेल सेक्टर दो के सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए भगिनी निवेदिता चिकित्सा कक्ष का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर डॉ. शिवशंकर जायसवाल, प्रधानाचार्य, लोकेन्द्र दत्त अंथवाल, प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य दीपक सिंघल, सौरभ बुधकर के अलावा सभी छात्र उपस्थित थे। डॉ. जायसवाल ने बताया कि दिवंगत बुधकर ने हरिद्वार की पत्रकारिता को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। उनके लेखन में सामाजिक सरोकार और विकास की चिंता निरंतर दिखाई देती थी। कार्यक्रम का सफल संचालन हेमा जोशी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...