नई दिल्ली, अगस्त 23 -- Transit of Mercury Rashifal Venus, बुध, शुक्र गोचर कर्क राशि में: ज्योतिष विद्या में बुध और शुक्र की युति का वर्णन है, जिनकी चाल काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। अगस्त के महीने में इन 2 बड़े ग्रहों की युति बनी हुई है। परिणाम स्वरूप कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। चंद्रमा की राशि में बुध, शुक्र की युति 22 अगस्त से बनी है। इस युति से लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण है, जो समृद्धि, सौंदर्य, कम्यूनिकेशन स्किल और कला से जुड़ा है। पंचांग के अनुसार यह युति और शुभ योग 30 अगस्त तक रहेगा। इसलिए आइए जानते हैं कर्क राशि में शुक्र और बुध की युति बनने से किन राशि के जातकों की किस्मत पलट सकती है-30 अगस्त तक इन राशियों को खूब होगा फायदा वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध, शुक्र का गोचर फायदेमंद माना जा रहा है। बुध के ...