बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- बुद्ध सर्किट के मध्य में एलिसियम अर्क रिसोर्ट सूबे को नयी सौगात फोटो : विकास : बख्तियारपुर-रांची एनएच पर, पतासंग स्थित भव्य एलिसियम अर्क रिजॉर्ट एंड होटल का शुभारंभ करते निदेशक विकाश रंजन, विनोद कुमार गुप्ता व परिवार के सदस्य। बिहारशरीफ। पटना, गया और राजगीर बुद्ध सर्किट के मध्य में बख्तियारपुर-रांची एनएच पर, पतासंग स्थित भव्य एलिसियम अर्क रिजॉर्ट एंड होटल का शुभारंभ निदेशक विकास रंजन, विनोद कुमार गुप्ता व परिवार के अन्य सदस्यों ने मन्त्रोंचार के बाद फीता काटकर किया। श्री विकाश ने बताया की नालंदा में हॉस्पिटैलिटी को नई पहचान देते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 'एलिसियम अर्क' रिजॉर्ट एंड होटल की शुरुआत की गयी हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं, एक ही छत के नीचे बैंक्वेट हॉल, स्विमिंग पूल और फाइन ...