हाजीपुर, सितम्बर 4 -- वैशाली । संवाद सूत्र बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय स्तूप को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है। विभाग के सीएमडी के निर्देश पर यहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कनीय अभियंता उमेश पासवान एवं कर्मी अरुण कुमार ने बताया कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय स्तूप को आपूर्ति की जाने वाली बिजली स्पेशल है। इस लाइन से अन्यत्र किसी भी जगह आपूर्ति नहीं की जा रही है। 33 हजार तार के माध्यम से यहां आपूर्ति होने वाली लाइट में प्रतिदिन इस रूट का निरीक्षण कर्मियों द्वारा किया जाता है। कहीं भी फाल्ट की सूचना पर तत्काल इसकी मरम्मत के निर्देश हैं। यहां सप्लाई होने वाले मार्ग में कहीं भी पेड़-पौधे नहीं हैं। रास्ते में कहीं पेड़ हैं भी तो नियमतः उसकी कटाई छंटाई होती रहती है। किसी कारणवश यहां सप्लाई होने वाली बिजली ...