हाजीपुर, जुलाई 24 -- वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली में निर्मित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय बनवाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशालीवासियों के चिर-परिचित मांग को पूरा कर दिया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री आगामी 29 जुलाई को करेंगे। उद्घाटन को लेकर सभी तरह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उद्घाटन कार्यक्रम में आधा दर्जन बुद्धिस्ट देश के अतिथि का आगमन होने जा रहा है। थाईलैंड मंदिर के प्रधान पुजारी डॉ. पीसी चंद्रा ने बताया कि थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, वियतनाम, श्रीलंका आदि देश के बुद्धिस्ट पुजारी को यहां उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे का निमंत्रण भेजा गया है। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के वरीय अधिकारी लगातार स्थल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कहीं से कोई चूक न हो जाए इसका ख्याल रख...