हाजीपुर, अगस्त 1 -- वैशाली । संवाद सूत्र नवनिर्मित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसमें सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। बुद्ध अस्थि कलश की निगरानी के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को यहां बुलाया गया है, जो पूरे परिसर और अस्थि कलश की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र पॉल ने बताया कि 64 पुरुष बल एवं 10 महिला पुलिस बल यहां पर 24 घंटे पूरे स्तूपा के सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। वहीं आज अंचलाधिकारी सुष्मिता आनंद एवं थानाध्यक्ष रविंद्र पॉल ने स्तूप पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्तूप के चारों द्वारों पर पुलिस बल तैनात किया गया हैं। पुलिस बल द्वारा स्तूप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही हैं। गश्ती दल द्वारा लगाता...