लखनऊ, अप्रैल 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महात्मा बुद्ध व बाबा साहेब जैसे महापुरुष की प्रतिमाओं को हटाने पर सीतापुर में हुआ विवाद एक बड़ी सियासी साज़िश की ओर इशारा कर रहा है। सब जानते हैं कि वो कौन हैं जिनके इशारे पर प्रशासन ऐसा प्रहार कर रहा है। शोषित-वंचित समाज की जागरूकता नई चेतना बन कर उभर रही है, इन साज़िशों की उम्र अब बहुत लंबी नहीं बची है। अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि षडयन्त्रकारी भाजपा ने पीडीए के हर सम्मान और आरक्षण को छीना है। समाजवादी पार्टी पीडीए के साथ बाबा साहब के विरोधियों का हर स्तर पर मुकाबला करने को तैयार है। समाजवादी पार्टी सामाजिक सद्भाव, संविधान और लोकतंत्र के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए नए-न...