उरई, मई 13 -- उरई। संवाददाता इन्टैक उरई अध्याय व प्रान्तीय धरोहर समिति संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में श्री बुद्ध पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर चूड़ी वाली गली स्थित सन्ध्या पुरवार के निज निवास पर श्री बुद्ध वीथिका का आयोजन किया गया। इस बुद्ध वीथिका में चीन, जापान, मंगोलिया, तिब्बत, श्रीलंका ,भूटान आदि देशों के साथ अपने भारत के डाक विभाग द्वारा जारी तमाम डाक टिकटों का प्रदर्शन किया गया है। इन डाक टिकटों पर श्री बुद्ध जी के साधनारत , की प्रकार के चित्रों का अंकन है। कुछ डाक टिकट श्री बुद्ध भगवान जी के जीवन चरित्र पर भी आधारित हैं। वीथिका में जापान , चीन, श्रीलंका , भूटान, तथा मंगोलिया की विभिन्न आकार प्रकार की मुद्राओं का भी प्रदर्शन किया गया है। इन मुद्राओं में मंगोलिया की त्रिआयामी ,पूर्ण रजतीय श्री बुद्ध मूर्ति रूपी मुद्रा अत्यन्त दुर्...