फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 6 -- संकिसा , संवाददाता। बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा में रविवार को धम्मा लोको बुद्ध बिहार में बुद्ध महोत्सव का शुभारंभ हो गया। अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य और कार्यक्रम संयोजक कर्मवीर शाक्य ने संयुक्त रूप से बुद्ध महोत्सव का शुभारंभ किया। भगवान बुद्ध की मूर्ति पर अगरबत्ती और मोमबत्ती लगाकर पूजा अर्चना की गयी। बौद्ध तीर्थस्थली में बुद्ध महोत्सव में शािमल होने को दूर दराज से अनुयायी पहुंचे हैं। सोमवार को सुबह निकलने वाली धम्म यात्रा में भारी संख्या में अनुयाइयो की भागीदारी रहेगी। धम्मा लोको बुद्ध बिहार में बुद्ध महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि संकिसा बुद्ध की पावन धरती है। यहां बुद्ध के चरण पड़े और उन्होंने कई दिन रहकर समाज का मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि बौद्ध धर्म सुख-दुख का अहसास कराता ...