नई दिल्ली, मई 1 -- वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल 12 मई को वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। बौद्ध धर्म ग्रंथों में ऐसा वर्णित है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इसके लिए इस शुभ तिथि पर बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है। इस साल पूर्णिमा तिथि 11 मई को शाम 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, 12 मई को रात 10 बजकर 25 मिनट पर बुद्ध पूर्णिमा की समाप्ति होगी। इसलिए उदया तिथि में 12 मई को पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा।कौन से बन रहे हैं योग बुद्ध पूर्णिमा पर रवि योग का संयोग सुबह 05 बजकर 32 मिनट से लेकर 06 बजकर 17 मिनट तक है। भद्रावास योग सुबह 09 बजकर 14 मिनट तक है। इस पूर्णिमा वरीयान योग का संयोग पूरी रात तक है। इस प्रकार पूजा पाठ, स्नान और दान के लिए बहुत अच्छे मुहूर्त फल मिल रहे हैं।महिलाएं करती है पीपल के पेड़ की पूजा...