हरिद्वार, मई 12 -- Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा घाटों में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा घाटों में स्नान करने को भारी संख्या में भक्तजन पहुंच रहे हैं। दिल्ली-एनीसीआर, हरियाणा सहित यूपी के सहारनपुर, मुरादाबार, बिजनौर, मुरादाबाद आदि शहरों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ गंगा घाटों में दिख रही है। उधर, हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से गंगा घाटों में पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है। यूपी के कई शहरों सहित दिल्ली-एनसीआर आदि राज्यों को डायवर्ट किया जा रहा है।यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित ...