हरिद्वार, मई 9 -- 12 मई को होने वाले बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र को 13 जोन में विभाजित करते हुए 13 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, जोकि अपने-अपने क्षेत्र में तैनात किए गए है। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 6 जोनल व 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी आरक्षित रखे गए हैं। 11 मई की रात से हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश रोक दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...