हापुड़, मई 12 -- रविवार की देर रात से घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र हो गई। रात 12 बजते ही बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में गोता लगाना शुरू कर दिया, जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बैठकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद जरूरमंदों को वस्त्रों और खाद्य सामाग्री का दान देकर पुण्य कमाया। इस दौरान गंगानगरी में चारों तरफ हर हर गंगे के जयघोष लगते रहे। गंगा सभा आरती के पुजारी पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, राजस्थान, हरियाणा, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर समेत आसपास के जनपदों के श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट के साथ- साथ लठीरा के कच्चे घाट, पुष्पावती पूठ के घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौ...