कन्नौज, मई 13 -- विशुनगढ़, संवाददाता। डॉ.बीआर आंबेडकर सेवा समिति की ओर से किला नगरिया पार्क में बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड की टॉपर छात्रा राधारानी, निशांत कुमार व सलोनी तथा इंटर बोर्ड की टॉपर संजय, मुनेश, अमन व रंजीत को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम में अक्षय यादव, राजू भारती, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नेम कुमार, बंटी सागर, देवेंद्र सिंह यादव, राजवीर सिंह, लोकेश शाक्य, ब्रजेश कुमार, विमल कुमार, प्रवीण शाक्य, राजीव कुमार, राहुल कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उधर, कस्बा सौरि...