साहिबगंज, मई 12 -- साहिबगंज/राजमहल, प्रतिनिधि। वैशाख पूर्णिमा पर सोमवार को यहां बिजली घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पास केमंदिर में पूजा अर्चना की। शाम को स्थानीय मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट पर भव्य गंगा आरती हुई। समिति के प्रमोद पांडेय ने बताया मां गंगा की भव्य आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। उधर, बुद्ध पूर्णिमा पर राजमहल शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, संगत घाट ,रामघाट बजरंग घाट, आदि गंगा घाटों पर उत्तरवाहिनी गंगा में शहर , प्रखंड सहित बरहरवा,बरहेट,बोरीयो,तीन पहाड़,केला बाड़ी,माधो पाड़ा,पाकुड़ आदि अन्य जगहों से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की। पिछले कई दिनों से हीट वेव के कारण अहले सुबह से ही विभिन्न गंगा घाटो...