बहराइच, मई 12 -- स्नान दान, हवन आरती करके पुण्य कमाया जगह जगह हुए आयोजन लोगों ने बुद्ध् पूर्णिमा पर चर्चा की बहराइच/बाबागंज। बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों में भारी उत्साह रहा। जगह जगह चर्चा परिचर्चा आयोजित की गई। नदियों में स्नान दान के साथ लोगों ने पुण्य कमाया। ग्रामीण इलाके में धूमधाम से बद्ध पूर्णिमा मनाया गया। चरदा,जमोग़, बरवलिया, अगैय्या चौराहा, शंकरपुर, सुकई गांव, बख्तावर गांव, हकीम गांव, बरगदहा, चिलबिला, सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने सुबह सरयू व राप्ती नदी में स्नान किया। पंडित अशोक पाठक ने बताया इस पूर्णिमा/ में स्नान- दान का है विशेष महत्व है मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने धरती पर बुद्ध रूप मे अवतार लिया था। भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर समाज को नई दिशा प्रदान की थी। दान-पुण्य का विशेष महत्त्व है। बाबागंज के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.