लखीमपुरखीरी, मई 12 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा का पर्व शहर में परंपरागत ढंग से मनाया गया। जिसमें सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिव मंदिर में लोगों ने श्रद्धापूर्वक दर्शन पूजन और दान पुण्य करते हुए सुखमय जीवन की मनौतियां मांगीं। हालांकि इस समय कारिडोर निर्माण को लेकर शिव मंदिर पर अवस्थाएं हैं। लेकिन सोमवार बुद्ध पूर्णिमा को श्रद्धालुओं में वही उत्साह नजर आया, जब यहां पौराणिक शिवमंदिर में नियमित पूजा अर्चना के साथ दर्शनार्थियों की शुरू हुई भीड़ का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान लोगों ने श्रद्धाभाव से फल फूल,धूप दीप,नैवेद्य प्रसाद,भांग धतूरा व अन्य पूजन सामग्री के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और सुखमय जीवन की मनौतियां मांगते हुए दान पुण्य किया। यहां हवन पूजन व कथा सुनने वालों की भीड़ लगी रही। इसके...