मुजफ्फर नगर, मई 12 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, के अलावा नोएडा व गाजियाबाद और मुरादाबाद मंडल से काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे। दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई तथा विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद भी चढ़ाया। पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर मां गंगा के अंचल में भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े। हर हर गंगे की जयकारे संग श्रद्धालुओं ने गोता लगाया और गंगा घाट पर विराजमान पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ भी कमाया। गंगा घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, गंगा मंदिर, अ...