मुजफ्फर नगर, मई 13 -- कस्बे में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। थाने के निकट डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा प्रांगण में विचार गोष्ठी व उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सर्वप्रथम इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा व एसआई वीरेंद्र सिंह ने महात्मा गौतम बुद्ध व बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए बबलू कुमार वर्मा ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध का जन्म जनकल्याण के लिए हुआ और उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। शिक्षाविद् दयाचंद भारती ने बुद्ध वंदना कराई। शिक्षाविद् डा. ब्रिजेश कुमार ने महात्मा गौतम बुद्ध के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण हुए थे। शिक्ष...