सीवान, मई 13 -- दरौंदा, एक संवाददाता। जिले के दरौंदा प्रखंड अंतर्गत ढेबर महादलित बस्ती स्थित महात्मा बुद्ध एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर श्रद्धा के साथ पर्व मनाया गया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र,ग्रामीण, महिलाएं, युवा और बच्चे उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन और बुद्ध वंदना के साथ की गई.उपस्थित लोगों ने भगवान बुद्ध के उपदेशों को स्मरण करते हुए शांति, करुणा और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित सचिव जितेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बुद्ध पूर्णिमा केवल पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मचिंतन और आत्मविकास का अवसर है. भगवान बुद्ध के विचार आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं....