बिजनौर, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर भारतीय बौद्ध महासभा बिजनौर की ओर से धम्म यात्रा निकाली गई। नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई यात्रा में धम्म बंधुओं ने भगवान गौतम बुद्ध का समता, समानता, बंधुता एवं भाईचारा व शांति का संदेश दिया। भारतीय बौद्ध महासभा जनपद संस्था बिजनौर तत्वाधान में प्रदेश संरक्षक गुरदयाल सिंह बौद्ध एवं जिला अध्यक्ष तिलक राज बौद्ध मार्गदर्शन में नगर के मुख्य मार्ग से धम्म यात्रा को निकाला गया। इसमें जनपद के विभिन्न धम्म बंधु शामिल हुए और आमजनमास को तथागत भगवान गौतम बुद्ध के दिए गए समता, समानता, बंधुता एवं भाईचारा व शांति के संदेश को दिया। धम्म यात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा फल व जल वितरण किया। मौके पर एड. राकेश कुमार, गंगाराम बौद्ध, चंद्रहास सिंह, नरेंद्र कुमार, चंदू सिंह, प्रो. धन सि...