आगरा, मई 10 -- क्षेत्र के नगला खिन्नी गांव में शुक्रवार को बौद्ध अनुयायियों की बैठक हुई। इस दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की भांति इस बाद भी 12 मई को बुद्ध पूार्णिमा के अवसर पर तथागत गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम बुद्ध बिहार नगला खिन्नी पर होगा। सुबह 10 बजे बुद्ध वंदना होगी, 11 बजे बुद्ध प्रवचन, 12 बजे प्रसाद वितरण आदि किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक डा. आरपी सिंह व बौद्ध अनुयायियों ने सभी कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...