सीवान, मई 13 -- सिसवन। प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर मेहंदार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। बाबा महेन्द्रनाथ धाम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग व अन्य प्रतिमाओ पर फूल-मालाएं चढ़ाईं। वही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भी बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई । इस अवसर पर लोग भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद कर उनके मार्ग पर चलने कि संकल्प लिया। सत्य, अहिंसा व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...